Jasprit Bumrah on Perth Test Win: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत बड़े ही शान के साथ ही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से करारी मात देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह काफी खुश हैं और उन्होंने इस यादगार जीत के बाद टीम के बाद टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।
पर्थ में टीम इंडिया ने चौथे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच मे रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने जीत के बाद यशस्वी जायसवाल की पारी को उनके करियर की बेस्ट पारी करार दिया। तो वहीं उन्होंने कोहली को लेकर बताया कि वो कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं रहते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने बताया जीत का मंत्र
टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस बेहतरीन जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि,
“मैं बहुत खुश हूं। पहली पारी में हम पर दबाव बनाया गया लेकिन जिस तरह से हमने जवाब दिया वह कमाल का था। मैंने 2018 में यहां पर खेला था। हम अच्छे से अच्छी तरह से तैयार थे। मैंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि अपनी क्षमता पर विश्वास रखें।“
बुमराह ने की यशस्वी और विराट कोहली की जमकर तारीफ
इसके बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान ने इस टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को लेकर काफी बड़ी बात बोली। बुमराह ने कहा कि,
“जायसवाल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी। उसने गेंद को अच्छी तरह से छोड़ा, मैंने विराट को फॉर्म से बाहर नहीं देखा है। मुश्किल पिचों पर इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन नेट्स में वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे। जब फैंस हमें सपोर्ट करते है तो हमें अच्छा लगता है।“
भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद अब ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है, बल्कि अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव बना दिया है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने लीडरशिप का नजारा पेश करते हुए खुद 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।