बीते सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर होने की पुष्टि हुई। काफी समय से अटकलें चल रही थी लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) ने भी स्पष्ट कर दिया है कि दिग्गज तेज गेंदबाज आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। बुमराह को बैक इंजरी हुई है और इसी वजह से वह बाहर हुए हैं। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद, तेज गेंदबाज गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए अपना दर्द बयां किया और अपने शुभचिंतकों का शुभकामनाओं के लिए आभार भी व्यक्त किया।
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए चीयर करेंगे। दिग्गज गेंदबाज ने ट्वीट में लिखा,
मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने शुभचिंतकों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम की हौसलाअफजाई करूंगा।
जसप्रीत बुमराह को एशिया कप के पहले बैक इंजरी हुई थी और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उनकी कमी काफी खली और भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुँच पाई। इसके बाद, तेज गेंदबाज ने फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की और अंतिम दो मुकाबले खेले। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी थी लेकिन सीरीज की शुरुआत से पूर्व अभ्यास के दौरान पीठ में दर्द महसूस हुआ और वह सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह वर्ल्ड कप में शायद हिस्सा नहीं ले पाएंगे और आख़िरकार वैसे ही हुआ।
रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द ही हो सकता है
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण भारत को अपने स्क्वाड में रिप्लेसमेंट की घोषणा करनी होगी। इसके लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर के नाम पर चर्चा हो रही है लेकिन शमी के चुने जाने की प्रबल संभावना है। वह रिज़र्व खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई किसे रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनती है।