Jasprit Bumrah on captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। शुक्रवार को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुमराह ने बताया कि कप्तानी में उन्हें जिम्मेदारी और चुनौतियां पसंद हैं, वो इसे लेकर पूरी तरह से तैयार हैं।
पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में गैरमौजूद रहने के कारण टीम इंडिया को लीड करने को लेकर सम्मान की बात कही। जसप्रीत बुमराह ने कहा,
"यह सम्मान की बात है। मेरा अपना स्टाइल है। विराट अलग थे, रोहित अलग थे। और मेरा अपना तरीका है। यह एक विशेषाधिकार है। मैं इसे किसी पद के तौर पर नहीं लेता। मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है। मैंने पहले रोहित से बात की थी। लेकिन यहां आने के बाद मुझे टीम की अगुआई करने के बारे में थोड़ी स्पष्टता मिली।"
इसके बाद बुमराह ने आगे कहा,
"जब मैं कप्तान होता हूं तो मैं स्वयं को सबसे बेहतर तरीके से मैनेज कर सकता हूं, क्योंकि मुझे पता होता है कि मुझे कब अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी है।"
बुमराह ने गेंदबाजों को कप्तानी देने की बात पर दिया जोर
भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने गेंदबाजों को कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ी बात रखी। उन्होंने कहा,
"मैंने हमेशा तेज गेंदबाजों को कप्तान बनाने की वकालत की है। वे रणनीति के मामले में बेहतर होते हैं। पैट (कमिंस) ने शानदार काम किया है। अतीत में भी कई उदाहरण हैं। कपिल देव और अतीत में कई दूसरे कप्तान रहे हैं। उम्मीद है कि यह एक नई परंपरा की शुरुआत होगी।"
आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, तो वहीं बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। पर्थ मे होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में यहां पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के हाथ में कमान होगी।