भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो मुश्किलों से घबराते नहीं हैं, बल्कि उनकी हमेशा से इच्छा थी कि बड़े स्टेज पर बड़ा परफॉर्मेंस दें।
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। उन्हें उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैं इसे प्रेशर के तौर पर नहीं लेता हूं - जसप्रीत बुमराह
इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान काफी ज्यादा दबाव रहता है लेकिन जसप्रीत बुमराह का मानना है कि वो कभी भी बड़े स्टेज पर दबाव नहीं लेते हैं। आईसीसी से बातचीत के दौरान बुमराह ने कहा,
मैं इसे बड़ी जिम्मेदारी या प्रेशर के तौर पर नहीं लेता हूं, क्योंकि मैं बचपन में क्रिकेटर ही बनना चाहता था। मैं भारत के लिए खेलना चाहता था और मुश्किल काम करना चाहता था। मैं अपनी टीम को जिताना चाहता था और वही काम अब कर रहा हूं।
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह इतने बड़े गेंदबाज बन गए हैं और इतनी सफलता उन्होंने हासिल कर ली है लेकिन इसके बावजूद अभी तक उन्होंने कोच से सीखना नहीं छोड़ा है। रवि शास्त्री ने कहा,
अभी भी जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कोच का पीछा नहीं छोड़ते हैं। वो एनालिस्ट को नहीं छोड़ंगे। वो जाकर हर एक चीज देखते हैं, जिसमें वो सुधार करना चाहते हैं। ये उनकी भूख है और इसी वजह से वो आज इस मुकाम पर हैं। वो सुधार करना चाहते हैं। एक और दिलचस्प चीज उन्होंने कही कि मैं बड़े गेंदबाजों को देखता हूं। मेरे पास अच्छी स्लो गेंद है और मुझे लगा कि रिजवान जैसे खिलाड़ी का लय तोड़ने के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकता है।