Fans Reaction Following Jasprit Bumrah Released From Test Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैच नहीं खेल रहे हैं और अब दूसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने बताया है कि बुमराह को टेस्ट स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, यह फैसला क्यों लिया गया है, इसकी जानकारी नहीं शेयर की गई है।पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर पहले ही संशय बना हुआ था। रिपोर्ट्स थीं कि बुमराह को मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है। हालांकि, मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि टॉस से पहले तेज गेंदबाज को लेकर फैसला लिया जाएगा। वहीं फिर पता चला कि बुमराह नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह आकाशदीप की वापसी हुई है। बुमराह ने सीरीज में तीन टेस्ट खेले, जैसा कि दौरे की शुरुआत से पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया था।ओवल टेस्ट के बीच से ही जसप्रीत बुमराह को किया गया रिलीजआमतौर पर खिलाड़ी को जब आराम दिया जाता है या फिर वह प्लेइंग 11 से बाहर होता है तो टीम के साथ ही रहता है लेकिन यहां जसप्रीत बुमराह के मामले में अलग कहानी देखने को मिली है। बुमराह को दूसरे दिन के खेल से पहले ही स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है, इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी। हालांकि, इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि कहीं बुमराह फिर से इंजरी का शिकार तो नहीं हो गए हैं।जसप्रीत बुमराह के टेस्ट स्क्वाड से रिलीज किए जाने पर फैंस के रिएक्शन (कोई सेंस है इस बात का)(लगता है बुमराह को लेकर कोई चोट की चिंता है)(इसको रिटायर करो, एक सीरीज भी नहीं खेल सकता)(कोई फर्क पड़ता है इस बात का)(अच्छा फैसला। हम नहीं चाहते कि वह ड्रिंक लेकर भागे! तुरंत रिहैब शुरू करना होगा!)(मैनचेस्टर टेस्ट के बाद बुमराह और प्रबंधन के बीच कुछ गंभीर गड़बड़ हो गई है। कल डोशेट ने भी तीन टेस्ट मैचों की टीम में चयन के लिए बुमराह को खुलेआम दोषी ठहराया था। आगे मुश्किल समय है।)