Jasprit Bumrah removed as Team India Vice-Captain: जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से ब्रेक पर ही थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। माना जा रहा था कि बुमराह की वापसी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) चेन्नई में होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए स्क्वाड में चुना गया है। बुमराह की वापसी से फैंस में काफी उत्साह है लेकिन एक खास चीज ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और वह टेस्ट में टीम इंडिया की उपकप्तानी का पद है।
जसप्रीत बुमराह से छीनी गई खास जिम्मेदारी
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए जो स्क्वाड घोषित किया गया है, उसमें जसप्रीत बुमराह समेत सभी प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में किसी को भी नियुक्त नहीं किया गया है। सरल शब्दों में कहें तो कोई भी खिलाड़ी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पिछली टेस्ट सीरीज में बुमराह ही उपकप्तानी के मोर्चे पर नजर आए थे लेकिन इस बार उनसे यह जिम्मेदारी छीन ली गई है। इसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट?
जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी के सबसे अहम सदस्य हैं। ऐसे में उनके वर्कलोड का काफी ख्याल रखा जाता है। भारत को बांग्लादेश सीरीज के बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर ही 3 टेस्ट खेलने हैं और इसके बाद 5 टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। इन अहम मैचों के मद्देनजर बुमराह को फिट रखना भी काफी जरूरी है। इसी वजह से बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। शायद यही कारण रहा हो कि बुमराह को उपकप्तान नहीं बनाया गया, क्योंकि अगर वह एक मैच ही खेलते हैं तो फिर दूसरे मुकाबले में उनके ना खेलने पर नए उपकप्तान की घोषणा करनी पड़ती। हालांकि, इसके पीछे की असली वजह चयनकर्ता ही बता सकते हैं।