भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से आराम दे दिया गया है। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों के लिए बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सिद्धार्थ कॉल को मौका दिया गया है।
बीसीसीआई की तरफ से बयान दिया गया है कि टेस्ट सीरीज में बुमराह ने काफी ज्यादा गेंदबाजी की और अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज से पहले उन्हें आराम देना जरुरी है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 21 विकेट लेकर सीरीज जीत में अहम योगदान दिया।
मोहम्मद सिराज ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड में भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया किया था और साथ ही रणजी ट्रॉफी में भी वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ सिद्धार्थ कॉल को भी न्यूजीलैंड में भारत ए के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने के कारण टी20 टीम में जगह मिली है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 से 18 जनवरी तक तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी और उसके बाद 23 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 6 से 10 फरवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की एकदिवसीय और दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी और उस सीरीज में बुमराह की वापसी तय है। गौरतलब है कि यह विश्व कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज होगी।
Get Cricket News In Hindi Here