नासिर हुसैन द्वारा खुद को बेस्ट गेंदबाज बताए जाने पर जसप्रीत बुमराह ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन द्वारा खुद को बेस्ट गेंदबाज बताए जाने को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। बुमराह ने कहा कि वो इस तरह के बयानों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अकेले दम पर इंग्लैंड की पूरी टीम को धराशायी कर दिया। बुमराह ने 7.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने तीन ओवर मेडन डाले। उनकी घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। नासिर हुसैन ने उन्हें इस वक्त का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं। उनको कौन चैलेंज करेगा? शायद ट्रेंट बोल्ट, शाहीन शाह अफरीदी, या फिट होने के बाद जोफ्रा आर्चर। हालांकि अभी वो सबसे बेस्ट हैं।

मैं इन चीजों को गंभीरता से नहीं लेता हूं - जसप्रीत बुमराह

वहीं जसप्रीत बुमराह से जब नासिर हुसैन के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया। बुमराह ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

ये मेरे लिए काफी अच्छा दिन था। हालांकि जब मेरी तारीफ होती है तो मैं ज्यादा खुश नहीं होता हूं और ना ही आलोचना होने पर दुखी होता हूं। मैं ये नहीं कहता कि मैं इस फॉर्मेट में अच्छा हूं। मुझे हर एक फॉर्मेट खेलना अच्छा लगता है। मैं चीजों को कंट्रोल करने की कोशिश करता हूं। इस तारीफ के लिए मैं बहुत आभारी हूं और इसका सम्मान करता हूं लेकिन इन चीजों को मैं गंभीरता से नहीं लेता।

Quick Links