टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से रेस्ट दिया जा सकता है। बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा। ये फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि वो पूरी तरह से फिट और फ्रेश रहें।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की। इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की पहली पारी के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत ने 430/4 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ही ढेर हो गई और काफी बड़े अंतर से वो ये मुकाबला हार गए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में नहीं खिलाया जाएगा - रिपोर्ट
वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बुमराह को ब्रेक दिया जा सकता है। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में नहीं खिलाया जाएगा। भारतीय टीम राजकोट से रांची के लिए मंगलवार को रवाना होगी लेकिन बुमराह टीम के साथ नहीं जाएंगे। वो शायद राजकोट से अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएं। रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मुकाबला जीत गई तो फिर शायद बुमराह धर्मशाला में भी ना खेलें लेकिन अगर टीम इंडिया को रांची टेस्ट मैच में हार मिलती है तो फिर बुमराह आखिरी टेस्ट मुकाबले में खेल सकते हैं।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं।