जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी

Nitesh
England v India - 2nd Royal London Series One Day International
जसप्रीत बुमराह करेंगे भारतीय टीम में वापसी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस वक्त काफी फिट लग रहे हैं और उन्होंने अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को आयरलैंड टूर के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। इसी वजह से उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में हिस्‍सा नहीं लिया था। बुमराह ने न्‍यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्‍से की सर्जरी कराई थी। उनकी सर्जरी सफल हुई और वो दर्द से रिकवर कर रहे हैं। बुमराह ने आईपीएल 2023 में भी हिस्‍सा नहीं लिया था।

जसप्रीत बुमराह 8-10 ओवर डेली गेंदबाजी कर रहे हैं - रिपोर्ट

बुमराह इस वक्त एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने अपनी फुल फिटनेस के साथ गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। वो इस वक्त रोज 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण उनके ऊपर बारीकी निगाह रख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट की पहले ये योजना था कि बुमराह का चयन एशिया कप के लिए किया जाए। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उससे पहले ही उन्हें आयरलैंड टूर के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है ताकि वो पूरी तरह से अपने लय में आ सकें।

जसप्रीत बुमराह के अलावा एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरकर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी एनसीए में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। बैक सर्जरी के बाद वो फिटनेस टेस्ट से गुजर रहे हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले कई अहम खिलाड़ियों की चोट टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now