भारतीय क्रिकेटर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं। आपने कई भारतीय क्रिकेटरों को जिम में पसीना बहते हुए देखा होगा। जसप्रीत बुमराह भी अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिये काफी मेहनत कर रहे हैं। सोमवार को जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे वो जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बुमराह डेडलिफ्ट कर रहे हैं। इसके कैप्शन में बुमराह ने लिखा "पसीना बहाये बिना लक्ष्य हासिल नहीं होता।"
देखें बुमराह का वीडियो
No goal was ever met without a little sweat!?♂ #keeppushing #favourite #powercleans#stayfit ? pic.twitter.com/AFrByNwqgn
— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) February 12, 2018
इस वीडियो को फ़ैंस ने काफी पसंद किया और अगले मैच के लिये बुमराह को शुभकामनायें दी। तो कुछ लोगों ने बुमराह को नो-बॉल नहीं डालने की सलाह भी दी।
देखें फ़ैंस के ट्वीट्स
इससे पहले भी बुमराह अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। आपको याद होगा जब बुमराह ने ट्विटर पर एक बिना शर्ट के फोटो डाली थी, जो काफ़ी वायरल हो गई थी।