भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने म्यूट सेलिब्रेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बुमराह ने बताया कि वो ऐसा क्यों करते हैं। उन्होंने अपने सेलिब्रेशन को लेकर एक बड़ी बात कही है।
जसप्रीत बुमराह जब नए आए थे तो विकेट लेने के बाद जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट करते थे। हालांकि अब उनका सेलिब्रेशन वैसा नहीं रह गया है। कई बार वो म्यूट सेलिब्रेशन भी करते हैं। इस बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा कि जब वो युवा थे तो काफी सेलिब्रेट करते थे। हालांकि अब उन्हें ये एहसास हो गया है कि मैच खत्म होने के बाद ही सेलिब्रेट करना चाहिए। मैच के बाद आप जितना मर्जी चाहे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
मेरा ज्यादा फोकस टीम को मैच जिताने पर रहता है - जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा "जब मैं छोटा था तब बहुत सेलिब्रेशन करता था। मैं काफी ओवर एक्साइटेड हो जाता था और वास्तव में अपने सेलिब्रेशन की प्लानिंग करता था कि कैसे करना है। हालांकि अब मैं पूरी तरह से अपने काम पर ध्यान देता हूं। जब एक बार टीम जीत जाए और मैच खत्म हो जाए तब आप जितना मर्जी चाहे सेलिब्रेशन कर लें। इसलिए जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता है तब तक मेरा ध्यान टीम को जिताने पर रहता है।"
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान होंगे। जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने महज दो मैच ही भारत में खेले हैं। ये दो मैच उन्होंने पिछले साल भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे।