भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज चामिंडा वास ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को संभालकर रखना काफी जरूरी है क्योंकि उनको आप हर एक फॉर्मेट में नहीं खिला सकते हैं। वास के मुताबिक बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की वजह से उनके वर्कलोड को मैनेज करना काफी जरूरी है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से चोट के कारण मैदान से दूर थे। उन्होंने टीम में वापसी से पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था और फिर बाहर हो गए थे। सभी उम्मीद कर रहे थे कि बुमराह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएं और कुछ ऐसा ही हुआ। उनकी वापसी आयरलैंड दौरे पर हुई और वह अब एशिया कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग के लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने नई गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों को जमकर तंग किया है और ज्यादा रन भी नहीं बनाने दिए हैं।
जसप्रीत बुमराह को मैनेज करना काफी जरूरी है - चामिंडा वास
चामिंडा वास का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि वो बुमराह को हर एक फॉर्मेट में ना खिलाएं और उनको लेकर काफी सावधानी बरतें। उन्होंने कोलंबो में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का एक्शन काफी अलग है और इस तरह की क्षमता वाले प्लेयर्स को हमें काफी बचाकर रखना चाहिए। ऐसे खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में नहीं खेल सकते हैं। हमें इनके लिए बेहतर फॉर्मेट को चिन्हित करना होगा और उसी हिसाब से इनको मैनेज करना होगा।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने जब से वापसी की है, तब से भारतीय गेंदबाजी विभाग अलग ही नजर आ रहा है और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं। उनके आने से भारत के तेज गेंदबाजी विभाग में धार नजर आ रही है।