Basit Ali On Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बांग्लादेश के साथ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में भी बुमराह की वापसी के काफी कम चांस माने जा रहे हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जरूर बुमराह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तक बुमराह फिट रहें, इसके चलते बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज को लंबा ब्रेक दिया है।
जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए देखा था। इस टूर्नामेंट में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं हाल ही में बुमराह का एक इंटरव्यू सामने आया था। जिसमें उन्होंने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और वसीम अकरम का नाम लेकर कहा था कि तेज गेंदबाज क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। जिस पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जसप्रीत बुमराह को बड़ी नसीहत दी है।
'बाबर वाला शौक मत पालो'
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कई मुद्दों को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बुमराह के बयान का भी जवाब दिया। बासित अली ने कहा,
मेरी नजरों में बुमराह का बयान ठीक वैसा ही है जैसे बाबर आजम को कप्तानी का शौक है। मेरा मानना है कि वो जिस तरह का गेंदबाज है उसे उस पर फोकस करना चाहिए और कप्तानी का शौक बिल्कुल नहीं पालना चाहिए। वहीं कपिल देव और वसीम अकरम जबतक गेंदबाज थे वे अच्छे कप्तान नहीं बने थे। ऑलराउंडर बनने के बाद ये दोनों अच्छे कप्तान बने थे। बहुत कम ही तेज गेंदबाज अच्छे कप्तान बन पाते हैं। इसके अलावा गेंदबाज और ऑलराउंडर में बड़ा फर्क होता है। तो मेरी शुभकामनाए बुमराह के साथ है हो सकता है वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के कप्तान बन जाए।
गेंदबाजों को लेकर क्या बोले थे बुमराह?
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,
गेंदबाज कड़ी मेहनत करके गेम को आगे बढ़ाता है और हमेशा गेंदबाज ही निशाने पर रहता है। जब टीम मैच हार जाती है तो गेंदबाजों को दोषी ठहरा दिया जाता है, जबकि ये बहुत कठिन काम है।