जसप्रीत बुमराह का IPL में खेलना काफी जरूरी है, उथप्पा ने बताया कारण

जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है
जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है

पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आईपीएल (IPL) में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रॉबिन उथप्पा का आईपीएल में खेलना काफी जरूरी है। उथप्पा के मुताबिक अगर जसप्रीत बुमराह आईपीएल के पूरे सीजन में खेलते हैं तो फिर इससे ये संदेश जाएगा कि वो पूरी तरह से फिट हैं। इससे ना केवल उनका बल्कि पूरी टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा।

Ad

जसप्रीत बुमराह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरू में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। चोट की वजह से बुमराह एनसीए में ही रिहैब कर रहे थे और अब उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। बुमराह ने सितंबर 2022 से क्रिकेट नहीं खेला है और पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। हालांकि अब लंबे समय के बाद उनकी मैदान में वापसी होने वाली है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में खेलने से कॉन्फिडेंस मिलेगा - रॉबिन उथप्पा

कई एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि बुमराह को आईपीएल में कम मैच खेलने चाहिए ताकि उनकी फिटनेस बरकरार रह सके। हालांकि रॉबिन उथप्पा की राय अलग है। उनके मुताबिक बुमराह को आईपीएल का पूरा सीजन खेलना चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से उन्हें निश्चित तौर पर आईपीएल में खेलना चाहिए। अगर वो आईपीएल में खेलते हैं तो फिर इससे उन्हें काफी कॉन्फिडेंस हासिल होगा। ना केवल बुमराह को बल्कि पूरी टीम, प्लेयर्स, फैंस और सपोटर्स को भी वर्ल्ड कप से पहले काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा। बुमराह का आईपीएल खेलना एक मैसेज देगा कि वो फिट हैं। बुमराह अब सोच रहे होंगे कि उनके साथ आखिर में चल क्या रहा है? वो रिकवर क्यों नहीं हो रहे हैं? एनसीए को जवाब देना होगा कि क्या दिक्कत आ रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications