भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरू में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। चोट की वजह से बुमराह एनसीए में ही रिहैब कर रहे थे और खबरों के मुताबिक उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 से क्रिकेट नहीं खेला था और पीठ की चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे और अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही वो चोटिल होकर एक बार फिर बाहर हो गए। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है।
जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है - सोर्स
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बुमराह काफी अच्छी तरह से प्रोग्रेस कर रहे हैं। अगर उन्हें दोबारा दिक्कत नहीं होती है तो फिर वो आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए फिट करार दिए जाएंगे। सोर्स ने कहा 'हां बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। उम्मीद करते हैं कि सब ठीक होगा और वो फिट करार दिए जाएंगे।'
वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि श्रेयस अय्यर नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। सोर्स के मुताबिक अय्यर की चोट ज्यादा गहरी नहीं है और अभी तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम समेत किसी ने भी उनको बाहर नहीं किया है। इसी वजह से उनके पूरी तरह से फिट होने की पूरी उम्मीद है।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। देखने वाली बात होगी वो आखिरी के दो टेस्ट में खेल पाते हैं या नहीं।