भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया इस हार का एनालिसिस करेगी और देखेगी कि कहां चूक हो गई।
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में दो मैचों में लगातार दो करारी शिकस्त मिल चुकी है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम को 10 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 8 विकेटों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इन दोनों ही मुकाबलों में टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही है। पहले मैच में टीम ने 151 रन बनाए थे और दूसरे मुकाबले में सिर्फ 110 रन ही बना पाए। कीवी टीम के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई है। अब अगर भारतीय टीम अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत भी ले तब भी उनके अंतिम 4 में पहुंचने की संभावना काफी कम है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक खेल में हार जीत होती रहती है और हमें इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना होगा।
हार और जीत खेल का हिस्सा होता है - जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने कहा "एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हमेशा खेलना होता है। इनमें से कुछ दिन अच्छे होंगे और कुछ दिन बुरे होंगे। एक क्रिकेटर के जीवन का ये एक हिस्सा होता है। बस आपको उस मोमेंट में रहना चाहिए और एनालाइज करना चाहिए कि क्या गलती हुई और उसे सुधार कर आगे बढ़ना चाहिए। आप इसी तरह से इस गेम में आगे बढ़ सकते हैं।"
जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले कहा था कि टीम इंडिया की हार में ओस की भूमिका काफी ज्यादा रही। उनके मुताबिक ओस की वजह से बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ज्यादा रन बनाने की कोशिश की और इसी चक्कर में अपना विकेट गंवाते रहे।