Dinesh Karthik statement on Jasprit Bumrah Captaincy: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में भविष्य में जसप्रीत बुमराह के भारतीय टीम के नियमित कप्तान बनने की संभावना पर अपनी राय शेयर की है। रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास लेने के बाद ऐसी चर्चा हुई थी कि शायद बुमराह को अब कप्तानी की जिम्मेदारी इस फॉर्मेट में सौंप दी जाएगी। लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव को कप्तान घोषित कर दिया गया था।
इस बीच क्रिकबज पर बात करते हुए कार्तिक ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के कौशल की तारीफ की। लेकिन इसके साथ उन्होंने बुमराह की फिटनेस को बनाए रखने का भी सुझाव दिया। कार्तिक का मानना है कि कप्तानी के दबाव के चलते बुमराह की फिटनेस पर असर पड़ेगा और उनके इंजरी का शिकार होने का खतरा भी बढ़ जाएगा, जिसका नुकसान पूरी टीम को उठाना पड़ेगा।
इस संदर्भ में खुलकर बात करते हुए कार्तिक ने कहा, 'बुमराह को तीनों प्रारूपों में खिलाने की चुनौती बहुत बड़ी हो सकती है। चयनकर्ताओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण सवाल हो सकता है कि हम उनके वर्कलोड को कैसे मैनेज करें।'
जसप्रीत बुमराह कोहिनूर के हीरे हैं- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने दाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज की तुलना बेशकीमती कोहिनूर हीरे से की। उन्होंने कहा, 'बुमराह जैसे तेज गेंदबाज की फिटनेस पर नजर रखने की जरूरत है। उनके जैसे खिलाड़ी को सिर्फ महत्वपूर्ण मैचों में खिलाना चाहिए। मैं बुमराह के बारे में यह कहता रहता हूं, वह कोहिनूर हीरे की तरह है। हमें ध्यान रखना होगा कि उन्हें किसी तरह की इंजरी ना हो पाए। तीनों प्रारूपों में लम्बे समय तक उनका खेलना काफी जरुरी है, क्योंकि जब भी बुमराह किसी भी प्रारूप में खेलते हैं तो वह प्रभाव डालते हैं और यही हम चाहते हैं।'
जसप्रीत बुमराह का कप्तानी में रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभाला है। पहली बार उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मुकाबले में कप्तानी की थी। उस समय रोहित शर्मा कोविड की चपेट में थे। हालांकि, उस मैच में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ हुई 3 टी20 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की थी, जिसे मेन इन ब्लू ने 2-0 से जीता था।