Jasprit Bumrah on toughest batter to bowl: विश्व क्रिकेट के मौजूदा सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह लगातार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है। डेथ ओवर तथा यॉर्कर विशेषज्ञ बुमराह को दुनिया के कई बल्लेबाज सबसे कठिन और खतरनाक गेंदबाज बता चुके हैं। ऐसे में एक कार्यक्रम के दौरान बुमराह से सवाल करते हुए पूछा गया कि उन्हें किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में अधिक कठिनाई होती है, इसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।
जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। इस दौरान बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। संभवतः बुमराह दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, जिनकी यॉर्कर गेंद को खेलना सबसे कठिन है, जिसका नजारा हमें लगातार देखने को मिलता रहा है। इस बीच हाल ही एक कार्यक्रम के दौरान बुमराह ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज को गेंदबाजी करने के सवाल के जवाब में कहा,
"मैं वाकई में एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं, लेकिन वास्तव में मैं गेंदबाजी करते हुए यह बिल्कुल भी नहीं चाहता हूं कि किसी बल्लेबाज का डर मेरे दिमाग में रहे। मैं जाहिर तौर पर सभी का सम्मान करता हूं, लेकिन बतौर गेंदबाज मैं हमेशा खुद को समझाता हूं कि यदि मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके। मैं प्रतिद्वंदी बल्लेबाज को ताकत देने और उस पर ध्यान से ज्यादा खुद पर ध्यान देना पसंद करता हूं।"
बुमराह के नाम दर्ज हैं कुल 397 इंटरनेशनल विकेट
साल 2016 से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे जसप्रीत बुमराह देश और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। इस दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 397 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट, 89 वनडे मुकाबलों में 149 विकेट और 70 टी20 मैचों में 89 विकेट झटके हैं। वहीं, बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 8.27 की औसत से 15 विकेट हासिल किए थे।