भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय के लिए इंडियन टीम से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई। खबरों के मुताबिक उनका ये ऑपरेशन सफल रहा और इस वक्त वो ठीक हैं। हालांकि अब इस सर्जरी की वजह से जसप्रीत बुमराह छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि वो पूरे आईपीएल के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे।
न्यूजीलैंड से सोर्सेज के हवाले से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक तो जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से ठीक हैं। हालांकि हॉस्पिटल ऑफिशियल्स से उनको लेकर कोई बयान देने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि इस बारे में बयान देने के लिए भारतीय बोर्ड है और वही कुछ कहेंगे।
जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली।
वर्ल्ड कप को देखते हुए जसप्रीत बुमराह की कराई गई सर्जरी - रिपोर्ट
भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह का फिट होना बेहद जरुरी था। इसलिए बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ जल्द से जल्द बुमराह कि सर्जरी करवाना चाहता था, जिससे वह वर्ल्ड कप से पहले तक मैदान में वापसी कर सकें।
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने जसप्रीत बुमराह को एक अहम सलाह दी थी। उन्होंने बुमराह को अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर बुमराह को अपना करियर लंबा करना है तो फिर उन्हें अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करना ही होगा और तभी वो लगातार इंजरी से बच सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बुमराह को किसी एक फॉर्मेट में ही खेलने की सलाह दी।