भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। वह इस समय फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच बुमराह ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बीते शुक्रवार को बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें बुमराह की फिटनेस में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं। लम्बे समय से फिटनेस कारणों से बाहर चल रहे बुमराह किसी भी प्रकार की कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।
बुमराह के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कुछ फैंस बुमराह के जल्दी से फिट होकर के टीम में वापसी की प्रार्थना भी कर रहे हैं।
बुमराह चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं गए थे। इसके अलावा वह बांग्लादेश के खिलाफ दौरे पर भी चोट की वजह से नहीं गए। बुमराह के अगले महीने जनवरी 2023 में वापसी करने की उम्मीद है। गौरतलब हो कि अगले महीने जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। बुमराह आखिरी बार भारत की जर्सी में सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे।
भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता रहे सबा करीम का मानना है कि लगातार चोटिल हो रहे बुमराह और शमी के बीच भारतीय टीम प्रबंधन को अन्य तेज गेंदबाजों की ओर देखने की जरूरत है।
हाल ही में सबा ने इंडिया न्यूज से कहा, "जिस तेजी के साथ बुमराह और शमी चोटिल हो रहे हैं, भारत के लिए तेज गेंदबाजों का एक नया पूल बनाने का समय आ गया है। हमें उनसे परे भी देखने की जरूरत है।"