Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan Warns For Legal Action: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम की चर्चा इन दिनों हर तरफ है। पहले वनडे वर्ल्ड कप और अब टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने के बाद मौजूदा समय में उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज के रूप में देखा जाने लगा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। इस टूर्नामेंट को बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी कवर कर रही थीं, जिनकी कुछ तस्वीरें अपने पति और बेटे के साथ वायरल हुईं।
हालांकि, अपने परिवार की कुछ तस्वीरों को पोस्ट करने पर संजना एक यूजर पर भड़क गईं और उसे लीगल एक्शन की धमकी दे डाली। पूरा मामला क्या है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी के भी नाम से फेक आईडी बनाना या उसकी फोटो चुराना आम बात हो गई है। ऐसे ही एक अकाउंट के बारे में संजना गणेशन ने रिपोर्ट किया है और उसके ऊपर गुस्सा भी निकाला है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर संजना के नाम से बने फेक अकाउंट ने उनकी पहचान के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और बेटे अंगद के साथ की कुछ तस्वीरों को भी पोस्ट किया। काफी फैंस इसे ही संजना का आधिकारिक अकाउंट मान रहे थे लेकिन अब यह फेक साबित हुआ है। संजना ने उस फेक अकाउंट को रिपोर्ट करते हुए उस पर लीगल एक्शन की धमकी भी दी है।
संजना ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह मेरी चोरी की हुई आईडी और चोरी किया हुआ कंटेंट (फोटो) है। मैंने इस अकाउंट को रिपोर्ट कर दिया है। इसे बंद करो नहीं तो मैं लीगल एक्शन लेने पर मजबूर हो जाऊंगी।
कौन सा है असली और नकली अकाउंट?
संजना गणेशन के अकाउंट की बात करें तो उनका असली अकाउंट है @SanjanaGanesan और उनके इस अकाउंट पर 154.1K (1 लाख 54 हजार से ज्यादा) फॉलोअर्स हैं। वहीं जिस नकली अकाउंट को उन्होंने रिपोर्ट किया है वो है @iSanjanaGanesan और इसके करीब 12.2K (12 हजार से ज्यादा) फॉलोअर्स हैं। पहली नजर में फोटो और बायो को देखकर कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा कि असली और नकली अकाउंट कौन सा है। लेकिन अब साफ़ हो गया है कि असली अकाउंट कौन सा है।