पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी सबा करीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बुमराह को अपना करियर लंबा करना है तो फिर उन्हें अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करना ही होगा और तभी वो लगातार इंजरी से बच सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बुमराह को किसी एक फॉर्मेट में ही खेलने की सलाह दी।
जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली है। खबरों के मुताबिक बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और वो आईपीएल के आगामी सीजन के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम का टार्गेट है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बुमराह को तैयार किया जाए। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एशिया कप में भी नहीं खिलाया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह को एक ही फॉर्मेट में खेलना चाहिए - सबा करीम
वहीं इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा कि मैदान में वापसी के बाद बुमराह को किसी ना किसी एक फॉर्मेट को छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा,
जसप्रीत बुमराह की इंजरी को देखते हुए मेरा मानना है कि जब वो वापस आएंगे तो उन्हें अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करना होगा। इसके अलावा अगर वो अपना करियर लंबा करना चाहते हैं तो फिर किसी एक फॉर्मेट को चुनना होगा। इंडियन टीम और सेलेक्टर्स को पता है कि उन्हें बिना बुमराह के गेंदबाजी यूनिट तैयार करनी पड़ेगी। पिछले कुछ महीनों से हमने ये देखा है। उनका एक्शन ऐसा है कि उनके बैक पर काफी दबाव पड़ता है। इसी वजह से वो चोटिल होते हैं। उनका वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अच्छा रहा है। उन्हें मैचों के बीच में काफी रेस्ट दिया गया है।