जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप तक ठीक होने की लगाई जा रही उम्मीद

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी लेकिन बुमराह टीम के साथ नहीं होंगे। वहीं बीसीसीआई को भरोसा है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप तक ठीक हो जाएंगे।

हाल ही में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा है कि बुमराह अभी तक टी20 वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं। गांगुली के मुताबिक अभी भी 2-3 दिन का समय है और उसके बाद ही उनके बारे में कुछ कहा जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह के कई स्कैन और टेस्ट किए गए हैं

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि बुमराह के कई टेस्ट और स्कैन किए गए हैं। हालांकि अभी वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रैवल नहीं करेंगे। अगर वो फिट रहते हैं तो फिर बाद में रवाना होंगे। हालांकि उससे पहले जो खबरें आई थीं उसके मुताबिक बुमराह कई महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें कि बुमराह ने जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लिया था और उनकी एशिया कप में वापसी होनी थी। टूर्नामेंट के ठीक पहले उन्हें पीठ में समस्या हुई थी और वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वापसी की और अंतिम मैच भी खेला था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला नहीं खेल पाए। इसके बाद खबरें आईं कि बुमराह को एक बार फिर बैक प्रॉब्लम हो गई है और इसी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया के वर्ल्ड कप की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे और टीम इंडिया फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता