भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दादा की मौत हो गई है। एक दिन पहले ही गायब होने के बाद आज अहमदाबाद में उनका मृत शरीर मिला। बुमराह इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में एकदिवसीय मैच खेल रहे हैं। बुमराह के दादा के गायब होने की खबर पुलिस को दी गई थी लेकिन आज उनका मृत शरीर मिला। वो जसप्रीत बुमराह से मिलने के लिए अहमदाबाद में थे। रिपोर्ट के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि जसप्रीत की मां दलजीत कौर ने उनके दादा को उनसे बात कराने से मना कर दिया था और यहां तक उन्होंने बुमराह का फोन नंबर भी उन्हें नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने बुमराह से मिलने का फैसला कर लिया और अहमदाबाद के लिए रवाना हुए लेकिन उसके बाद गायब हो गए थे। आज वो मृत पाए गए। आपको बता दें बुमराह के दादा संतोख सिंह उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में रहते थे और जीवन यापन के लिए ऑटो चलाते थे। बात 2001 की है जब जसप्रीत के पिता जसवीर सिंह की मृत्यु को गयी तो उनकी मां ने परिवारिक दिक्कतों की वजह से घर से अलग हो गयी थीं। स्कूल में प्रधानाध्यापिका बुमराह की मां ने अपने दम पर 7 साल के बुमराह का भारण-पोषण किया, इस वजह से वो यहां तक पहुंच पाए हैं। बुमराह ने 2016 ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और जल्द ही अपने अंतिम के ओवेरों में लगातार यॉर्कर फेकने की काबिलियत की वजह से भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज बन गये। अपने पदार्पण वर्ष 2016 में ही बुमराह ने टी20 में सबसे ज्यादा 28 शिकार किये और आज टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में वो दुसरे स्थान पर हैं। बुमराह इस वक्त धर्मशाला में श्रीलंका के खिलााफ पहला वनडे मैच खेल रहे हैं ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता है कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि नहीं।