जसप्रीत बुमराह की सर्जरी नहींं रही कामयाब, टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा: रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के बाएं हाथ के अंगूठे की सर्जरी सफल नहीं रही है और इस वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं। अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने बताया कि बुमराह के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी और जहां तक मुझे जानकारी है ऑपरेशन सफल नहीं रहा है। जहां तक मुझे लगता है वो 3-4 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। हालांकि वो एक तेज गेंदबाज हैं और उनको उस हाथ में चोट लगी है जिस हाथ से वो गेंदबाजी नहीं करते हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट ज्यादा जरूरत पड़ने पर उनको खिला भी सकता है। गौरतलब है जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनको 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन जो अभी रिपोर्ट आ रही है उसके मुताबिक उनका खेलना मुश्किल है। हालांकि अभी तक इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। अगर जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा। प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले ही बाहर हो चुके हैं और जसप्रीत बुमराह के भी चोटिल होने से टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की कमी काफी खली थी। उनके और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में टीम की तेज गेंदबाजी का पूरा जिम्मा उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा पर आ जाएगा। अब देखना है बुमराह फिट हो पाते हैं या नहीं।

Edited by Staff Editor