अनिल कुंबले के पूर्व भारतीय और कर्नाटक टीम के साथी जवागल श्रीनाथ ने दिग्गज स्पिनर की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए विश्वास जताया कि उनके कार्यकाल में टीम जबरदस्त सफलता हासिल करेगी। कुंबले कोच के रूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। बीसीसीआई ने 45 वर्षीय कुंबले को 57 उम्मीदवारों में से चुना है। कुंबले की गेंदबाज के रूप में महानता किसी से छिपी नहीं है और श्रीनाथ उन्हें बेहतर तरह से जानते हैं क्योंकि ये दोनों दिग्गज राष्ट्रीय और राज्य टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं। कुंबले जहां स्पिन विभाग की कमान संभालते थे, वहीँ श्रीनाथ तेज गेंदबाजी की अगुआई करते थे। श्रीनाथ भारत के सफलतम तेज गेंदबाजों में से एक तो रहे और साथ ही मैच रेफरी के रूप में भी काफी सक्रिय हैं। कुंबले की नियुक्ति के बारे में बात करते हुए श्रीनाथ ने कहा, 'मेरे लिए यह निजी खुशी है क्योंकि मेरे पुराने साथी को यह जिम्मेदारी मिली है और विश्व क्रिकेट में इस पद की काफी मांग है।' पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'क्रिकेट सलाहकार समिति ने अच्छा फैसला किया है और मैं इससे काफी खुश हूं। उन्होंने इस पद के लिए सही व्यक्ति का चुनाव किया है।' कुंबले को कोचिंग का खास अनुभव नहीं है। उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और मुंबई इंडियंस के मेंटर की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन की भूमिका निभाई, फिर बीसीसीआई ने उन्हें एक वर्ष के लिए कोच बनाया। श्रीनाथ को भरोसा है कि कुंबले बखूबी इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और भारतीय टीम को सफलता दिलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुंबले बीसीसीआई को अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए बाध्य कर देंगे। उन्होंने कहा, 'एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में कुंबले को हमेशा चुनौतियां लेना पसंद रहा है। मुझे विश्वास है कि वह कोच के रूप में भी काफी सफल रहेंगे।'