Javed Akhtar supports Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी देश की क्रिकेट टीम की आन-बान और शान हैं। वो इस वक्त टीम के फ्रंटलाइन गेंदबाज हैं और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में उनसे काफी उम्मीदें हैं। शमी न्यूजीलैंड से होने वाले खिताबी मुकाबले की तैयारी में जुटे हुए हैं लेकिन इस वक्त उन्हें लेकर धर्मगुरुओं के द्वारा रोजा मामले को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जूस पीते हुए नजर आए। ऐसे में कुछ लोगों ने उन्हें खूब टारगेट किया। यहां तक कि बरेली के एक मौलाना ने भी शमी को इस्लाम धर्म का गुनहगार बताकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इसी बीच अब इस दिग्गज खिलाड़ी के सपोर्ट में कई बड़े सेलिब्रिटी आ खड़े हुए हैं।
मोहम्मद शमी को मिला जावेद अख्तर का साथ
मोहम्मद शमी के इस रोजा मामले को लेकर अब बॉलीवुड से उन्हें एक चर्चित नाम का सपोर्ट मिला है। जहां गीतकार जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी को महान खिलाड़ी करार देते हुए ये तक कह दिया कि शमी साहब को इन कट्टर मूर्खों की परवाह नहीं करनी चाहिए। साथ ही जावेद ने इस गेंदबाज और टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
बॉलीवुड एक्टर और गीतकार जावेद अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
"शमी साहब, उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट ग्राउंड में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। इस कार्य से उनका कोई लेना देना नहीं है। आप देश के महान भारतीय टीम में से एक हैं, जो हम सभी को गौरवान्वित महसूस करा रही है। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी तरह से शुभकामनाएं।"
आपको बता दें मोहम्मद शमी के मैच के बीच में प्यास लगने पर जूस और पानी पीने के मामले को उनके ही धर्म के लोगों के द्वारा खूब तूल दिया जा रहा है। जहां इस धाकड़ गेंदबाज को टारगेट किया जा रहा है। लेकिन साथ ही कुछ ऐसे मौलाना भी हैं जो इस खिलाड़ी का साथ दे रहे हैं और उन्होंने रोजा में सफर या खेल के दौरान इन चीजों की छूट होने की बात कही है।