Jayant Yadav all-round performance: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो चुकी है और दूसरे ही दिन एक मुकाबला समाप्त भी हो गया। एलीट ग्रुप सी में हरियाणा का सामना बिहार से हुआ और यह मैच पूरे दो दिन भी नहीं चला। हरियाणा ने बिहार को एक पारी और 43 रन से एकतरफा मात दे दी। हरियाणा की इस जोरदार जीत में जयंत यादव का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल किया। जयंत को उनके शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मुकाबले की बात की जाए तो हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बिहार को सिर्फ 78 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद, अपनी पहली पारी में 254 रन बनाकर 176 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इसके जवाब में बिहार की दूसरी पारी भी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और 133 रन पर सिमट गई। इस तरह हरियाणा ने आसानी से साथ अपना मैच जीतकर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है।
जयंत यादव ने किया जोरदार ऑलराउंड प्रदर्शन
हरियाणा की पहली पारी में सिर्फ एक बल्लेबाज ही अर्धशतक बनाने में सफल हो पाया और वह कोई और नहीं जयंत यादव रहे। जयंत ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाए और बड़ी बढ़त दिलाने में अहम रोल अदा किया। उनके बल्ले से 106 गेंद पर 55 रन की पारी आई, जिसमें छह चौके शामिल रहे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी जयंत का जलवा देखने को मिला। बिहार की पहली पारी में दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने दो विकेट अपने नाम किए लेकिन दूसरी पारी में कहर बरपाया और पांच विकेट झटकने में कामयाब रहे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल सात विकेट झटके। जयंत की घातक गेंदबाजी के कारण ही बिहार की टीम अपनी दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और हरियाणा को आसानी से जीत मिल गई।
भारतीय टीम से चल रहे हैं बाहर
जयंत यादव ने 2016 में भारत के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर लिया था। उन्हें लाल गेंद की क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ तीसरे स्पिन विकल्प के रूप में देखा जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जयंत सिर्फ छह टेस्ट ही खेल पार और फिर टीम इंडिया से बाहर हो गए। उनके नाम टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजी में 16 विकेट और बल्लेबाजी में 248 रन दर्ज हैं। इस दौरान जयंत ने एक शतक भी जड़ा। वहीं वनडे में इस खिलाड़ी ने अभी तक सिर्फ दी मैच खेले, जिसमें सिर्फ एक ही विकेट चटकाया है। जयंत ने साल 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था और अब उनकी वापसी की संभावना भी काफी कम है।