हैट्रिक लेने वाले जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया पर साझा की खास तस्वीर, आठ विकेट लेकर मचाया धमाल 

Ankit
दिल्ली के खिलाफ उनादकट ने झटके आठ विकेट
दिल्ली के खिलाफ उनादकट ने झटके आठ विकेट

इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया था। उन्होंने पहले ओवर में हैट्रिक ली थी और इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। अब उनादकट ने सोशल मीडिया में अपनी खुशी जाहिर की है।

बीते मंगलवार को उनादकट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने मैच में इस्तेमाल की हुई गेंद थामी हुई है। उस गेंद पर पहले ओवर में हैट्रिक का रिकॉर्ड लिखा हुआ है। इसके अलावा गेंद पर उनादकट का प्रदर्शन भी दर्ज है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में 'डियर रेड बॉल' लिखा है। उनादकट की इस पोस्ट पर अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।

वहीं अगर उनादकट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली की पहली पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 12 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें महज 39 रन देकर आठ विकेट हासिल किए। उन्होंने इस मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव शौरे का विकेट हासिल किया। अगली दो गेंदों पर उन्होंने क्रमशः वैभव रावल और यश ढुल के विकेट लेकर विपक्षी टीम को शुरुआत में ही बैकफुट पर कर दिया। उनादकट की घातक गेंदबाजी के कारण दिल्ली की टीम अपनी पहली पारी में महज 133 पर ही सिमट गई।

98वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे उनादकट ने 21वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किया है। वह अब तक इस फॉर्मेट में 350 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं। हाल ही उन्होंने एक दशक से लम्बे अंतराल के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की थी। उन्होंने बांग्लादेश दौरे में टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now