बचपन के सपने को पूरा करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज ने खरीदी मर्सिडीज, देखें फोटो और वीडियो 

जयदेव उनादकट ने पूरा किया अपने बचपन का सपना
जयदेव उनादकट ने पूरा किया अपने बचपन का सपना

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने एक नई मर्सिडीज़ कार खरीदी है और उन्होंने इसकी फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनादकट ने कार खरीदने के बाद यह भी बताया है कि यह उनके बचपन का सपना था कि वह मर्सिडीज कार खरीदें और आज यह सपना पूरा करके वह काफी खुश हैं। उनादकट ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए फोटो एवं वीडियो के कैप्शन में लिखा,

जब मैं एक छोटा बच्चा था तब से ही मेरा सपना था कि मैं मर्सिडीज कार खरीद लूं और अपने चहेते लोगों के साथ रोड ट्रिप पर जाऊं। कल मेरा यह सपना पूरा हुआ। हमने इसे खरीद लिया और अब हम मर्सिडीज के मालिक हैं। उन सभी लोगों से यह कहना चाहता हूं जो सपने देखते हैं कि सपने देखते रहो और उनके लिए काम करते रहो क्योंकि सपने सच होते हैं।

IPL से की है उनादकट ने खूब कमाई

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इंडियन प्रीमियर लीग में खूब कमाई की है और उनके लिए यह कार खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है। 2014 में उनादकट को दिल्ली की टीम ने 2.80 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था और इसके बाद अगले कुछ सीजन भी उन्हें करोड़ों में कीमत मिलती रही थी। 2017 सीजन में उनादकट को केवल 30 लाख रूपये मिले थे, लेकिन अगले सीजन उनका जैकपोट लग गया था।

2018 में राजस्थान रॉयल्स में उनादकट को 11.50 करोड़ रुपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा था। अगले सीजन राजस्थान ने उन्हें रिलीज किया और फिर दोबारा 8.40 करोड़ रूपये में खरीदा था। इसके बाद अगले दो सीजन भी वह राजस्थान में ही बने रहे और इस बार उन्हें प्रति सीजन के तीन करोड़ रुपये मिले। वहीं इस साल हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.30 करोड़ रूपये में खरीदा था। उनादकट ने 91 IPL मैचों में 91 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links