400 से ज्यादा विकेट ले चुके भारतीय गेंदबाज का बड़ा फैसला, दलीप ट्रॉफी के लिए हुए नजरअंदाज; अब विदेश में दिखाएंगे जलवा

जयदेव उनादकट को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए नहीं चुना गया है (Photo Credit: X/@ImTanujSingh)
जयदेव उनादकट को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए नहीं चुना गया है (Photo Credit: X/@ImTanujSingh)

Jaydev Unadkat joins Sussex: घरेलू क्रिकेट में अपने जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन से पहचान बनाने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने एक बार फिर इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। उनादकट लगातार दूसरे सीजन ससेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे और अंतिम पांच मुकाबलों के लिए क्लब का हिस्सा बनेंगे। इस क्लब में चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं, जो उनादकट के साथ ही घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं।

32 वर्षीय तेज गेंदबाज को बीसीसीआई चयन समिति द्वारा 5 सितम्बर से शुरू हो होने वाले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है। चार टीमों के लिए चुने गए 50 से ज्यादा खिलाड़ियों में भी उनादकट को जगह नहीं दी गई। ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

ससेक्स से जुड़ने पर जयदेव उनादकट ने दी प्रतिक्रिया

ससेक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जयदेव उनादकट ने वापस आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं यहां वापस आकर वास्तव में खुश हूं। होव मेरा दूसरा घर है। टीम इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद है कि सीजन के दूसरे चरण में भी हम अच्छा करेंगे और डिवीज़न 1 में वापस आ जाएंगे, जहां रहने के हम हकदार हैं।"

जयदेव उनादकट ने पिछले काउंटी सीजन में ससेक्स के लिए तीन मुकाबले खेले थे। इस दौरान पांच पारियों में 86 ओवर की गेंदबाजी की थी और 11 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 94 रन देकर 6 विकेट लेना था। ससेक्स को उम्मीद होगी कि इस सीजन में भी उनादकट अपने अनुभव का कमाल दिखाएं और टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने में अहम रोल अदा करें।

जयदेव उनादकट के करियर पर एक नजर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बहुत ही कम उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया था लेकिन इसके बाद उन्हें कई सालों तक बाहर रहना पड़ा। हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत की और फिर दोबारा भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। उनादकट ने भारत के लिए 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 114 मैचों में 403 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now