जयदेव उनादकट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में जगह बनाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
जयदेव उनादकट ने हाल ही में वापसी की है
जयदेव उनादकट ने हाल ही में वापसी की है

दिग्गज तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम में जगह बनाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

जयदेव उनादकट ने अपना पहला यानी डेब्यू टेस्ट मैच 16 दिसंबर 2010 को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें टेस्ट मैच खेलने के लिए 12 सालों का इंतजार करना पड़ा। उनादकट ने पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से बांग्लादेश सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुन लिया गया। पहले टेस्ट मैच में उनादकट को मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज अभी मेरे दिमाग में नहीं है - जयदेव उनादकट

उनादकट ने अच्छी गेंदबाजी दूसरे टेस्ट मैच में की थी और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि उनादकट अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा 'मैं किसी चीज को लेकर उम्मीद नहीं करना चाहता हूं। इससे मुझे काफी फायदा होता है। मैं रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के बारे में सोच रहा हूं। अगर चयन होना होगा तो हो जाएगा। उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को डॉमिनेट करेगी। ये काफी बेहतरीन सीरीज होने वाली है।'

आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने ये भी खुलासा किया कि चेतेश्‍वर पुजारा ने उन्‍हें राष्‍ट्रीय टीम में वापसी के लिए काफी प्रोत्‍साहित किया था। उनादकट ने बताया कि पुजारा के साथ उन्‍होंने कई भावुक पल बिताए और राष्‍ट्रीय टीम में उनकी वापसी से भारतीय बल्‍लेबाज दिल से खुश थे। जयदेव उनादकट ने कहा कि पुजारा के करियर ग्राफ ने उन्‍हें लंबे समय तक प्रोत्‍साहित रखा और उन्‍हें इससे इतने सालों तक मेहनत करने का दम मिला।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now