भारतीय गेंदबाज की इंग्लैंड में जबरदस्त गेंदबाजी, मुकाबले में 9 विकेट लेकर अपनी टीम को दिलाई रोमांचक जीत 

जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन करके ससेक्‍स को जीत दिलाई
जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन करके ससेक्‍स को जीत दिलाई

भारतीय टीम (India Cricket Team) के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने इंग्‍लैंड के काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा। ससेक्‍स (Sussex) के लिए काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 (County Championship Division 2) के मुकाबले में लीसेस्टरशायर (Leicestershire Cricket Team) के खिलाफ उनादकट ने कुल 9 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर ससेक्‍स को रोमांचक जीत दिलाई।

उनादकट ने ससेक्‍स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और चेतेश्‍वर पुजारा के नेतृत्‍व वाली ससेक्‍स को 15 रन से जीत दिलाई। उन्‍होंने बुधवार को एड़ी में चोट के बावजूद गेंदबाजी की और 32.4 ओवर के स्‍पेल में 94 रन देकर छह विकेट लिए। लीसेस्टरशायर की टीम 499 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। बेन कोक्‍स और टॉम स्‍क्रीवन ने सातवें विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। लीसेस्टरशायर का स्‍कोर 6 विकेट पर 453 रन था और लग रहा था कि वो मैच जीत जाएगी।

हालांकि, जयदेव उनादकट के इरादे कुछ और ही थे। उन्‍होंने क्रीज पर जम चुके दोनों बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया और फिर पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों को जल्‍दी-जल्‍दी आउट करके लीसेस्टरशायर की पारी 483 रन पर समेट दी।

बता दें कि ससेक्‍स ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और पहली पारी में पूरी टीम 262 रन पर ऑलआउट हुई। कप्‍तान चेतेश्‍वर पुजारा केवल 26 रन बना सके थे। इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण ससेक्‍स ने लीसेस्टरशायर की पहली पारी महज 108 रन पर ऑलआउट कर दी। ससेक्‍स को पहली पारी के आधार पर 154 रन की बढ़त मिली।

फिर ससेक्‍स ने अपनी दूसरी पारी 344/9 के स्‍कोर पर घोषित की और लीसेस्टरशायर के सामने जीतने के लिए 499 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा। उनादकट ने दमदार प्रदर्शन करके ससेक्‍स की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई। बता दें कि भारत के लिए चार टेस्‍ट खेलने वाले उनादकट ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 105 मैचों में 392 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज ने जुलाई-अगस्‍त में वेस्‍टइंडीज दौरे के बाद ससेक्‍स के साथ करार किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications