WPL 2023 के दौरान हुई मजेदार घटना का जेमिमा रॉड्रिग्स ने किया खुलासा, मुंबई के लड़कों द्वारा कही गई बात को किया याद 

जेमिमा रॉड्रिग्स, दिल्ली कैपिटल्स (इमेज क्रेडिट - ट्विटर)
जेमिमा रॉड्रिग्स, दिल्ली कैपिटल्स (इमेज क्रेडिट - ट्विटर)

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का पहला सीजन सफलतापूर्वक खत्म हुआ, जिसमें हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीम ने टाइटल जीता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने फाइनल में मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को मात दी।

दिल्ली कैपिटल्स पहली बार में महिला प्रीमियर लीग का टाइटल तो नहीं जीत पाई, लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके कई खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की और अमेरिकन फास्ट बॉलर तारा नॉरिस ने अपनी गेंदों से कमाल किया था।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेमिमा ने हाल ही में एक घटना का जिक्र किया है, जब वह अमेरिकन फास्ट बॉलर तारा नॉरिस के साथ मुंबई की गलियों में आईसक्रीम खा रहीं थी। उन्होंने बताया कि उस दौरान वहां एक लड़के को डब्लूपीएल के बारे में बात करते हुए सुना था।

जेमिमा ने ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन्स के एक लेटेस्ट एपिसोड में बातचीत करते हुए इस कहानी का खुलासा किया और बताया,

एक दिलचस्प कहानी है। मैं एक विदेशी खिलाड़ी को बाहर लेकर गई थी। मैं हुडी में थी और सभी लोग एक लाइन में खड़े थे। तभी वहां एक लड़के ने कहा, 'हेय, क्या तुम्हें पता है कि डब्लूपीएल शुरू होने वाला है?' मैं अचानक उत्सुक हो गई। उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, कि मैं लाइन में खड़ी थी। वह बिल्कुल मेरे बगल में था। तो मैं सुनना चाहती थी कि वो क्या कहते हैं। उन्होंने कहा, 'क्या सॉलिड खेलते हैं यार ये लड़की लोग' और मुझे लगा कि, यह क्या शानदार पल है। वाकई, वह कुछ ऐसा नहीं था कि आप लोगों से मिलते हैं और फिर वो आपको कुछ बोल रहे हों। वो लोग कभी-कभी सिर्फ बोल देते हैं। मैंने कहा कि अब आईसक्रीम की जरूरत नहीं है, इतना काफी है।

आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महत्वपूर्ण मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी महिला टीम में शामिल किया था। जेमिमा ने पूरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को कई मैच में जीत भी दिलाई। जेमिमा ने महिला प्रीमियर लीग के 9 मैचों में कुल 126 रन बनाए थे। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मैच में जेमिमा सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment