दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में अपनी शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की। उन्होंने अपने पहले मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हराया। इस मैच में जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाये। जेमिमा रॉड्रिग्स ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि अपने डांस द्वारा भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।दरअसल, दिल्ली की टीम जब आखिरी ओवरों में आरसीबी के खिलाफ मैच जीतने के करीब थी तो रॉड्रिग्स बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रही थीं। इस दौरान रॉड्रिग्स ने कुछ डांस मूव्स दिखाने शुरू कर दिए। उन्होंने दर्शकों की तरफ पीछे मुड़कर थोड़ा बहुत डांस किया, जिसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने खूब शोर मचाया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में जेमिमा का डांस वीडियो वायरल हो गया। इससे पहले मैच के दौरान उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को पानी की बोतलें और कोल्ड ड्रिंक्स भी बांटी, जिसका वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया था। Ambika Kusum@ambika_acharya@JemiRodrigues If anyone dint believe me...🤣🤣 #WPL2023 #RCBvsDC2270201@JemiRodrigues If anyone dint believe me...🤣🤣 #WPL2023 #RCBvsDC https://t.co/lNeeAZ1ENcआरसीबी के खिलाफ दिल्ली की टीम ने बल्ले और गेंद से दिखाया दमदार प्रदर्शनदोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग की। पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 223/2 का स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी में आरसीबी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और दिल्ली ने 60 रनों से मुकाबला जीत लिया। दिल्ली की ओर से तारा नॉरिस सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली कैपिटल्स अब अपना अगला मैच 7 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलेगी।