भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) में जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनका नाम भी विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premiure Leauge) के ऑक्शन में शामिल है। ऐसे में उम्मीद है कि जब WPL ऑक्शन में जेमिमा रॉड्रिग्स का नाम आएगा, तो उनको खरीदने वालों को अच्छी रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
जेमिमा रॉड्रिग्स ने मुंबई में बिताए गए अपने शुरुआती दिनों और उनमें किए गए संघर्षों के बारे में बात की है। उन्होंने जियो सिनेमा पर अपने संघर्ष की बातें करते हुए बताया,
मुझे सिर्फ क्रिकेट खेलना पसंद था और मैं सिर्फ यही करना चाहती थी। हमें खेलने के लिए मैदान तक नहीं मिलते थे। उस वक्त भारत में लड़कियों का क्रिकेट खेलना काफी अज़ीब माना जाता था। मैं ऐसा कहना नहीं चाहती और ऐसा हो भी नहीं रहा है, लेकिन मुझे और मेरे पिताजी, जो मेरे कोच थे, उन्हें भी पता नहीं था कि महिला क्रिकेट अस्तित्व में है भी है या नहीं। मैं सिर्फ और सिर्फ अपनी खुशी के लिए क्रिकेट खेलती थी।
भारतीय बल्लेबाज ने अपने आदर्श के बारे में भी बात की, जिन्हें देखकर वह बड़ी हुई है। उन्होंने कहा,
खासतौर पर मुंबई का होने के नाते सिर्फ एक ही इंसान है। तो मुंबई का होने के नाते बड़े होते हुए सिर्फ एक नाम है, जो दिमाग में आता है और वो है सचिन तेंदुलकर। शायद, यह एक क्राइम है, अगर मैं किसी और का नाम ले पाऊं तो। लेकिन नहीं, मैं जब बड़ी हो रही थी तो सिर्फ वही थे, जिनका नाम मुझे याद है। उस वक्त जब सचिन तेंदुलकर आउट हो जाते थे तो घरों के टीवी बंद हो जाते थे। ऐसा ही हाल हमारे घर का भी था।
ऑक्शन को लेकर हैं उत्साहित
जेमिमा रॉड्रिग्स ऑक्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो 13 फरवरी को होना है। उन्होंने कहा,
जब मैं पुरुषों के आईपीएल ऑक्शन को देखती थी तो मुझे लगता था कि यह अनुभव कैसा होता होगा। हम हमेशा देखते थे कि पुरुषों का आईपीएल ऑक्शन कैसे होता। हम इसके लिए शुरू से आकर्षित थे, क्योंकि यह एक ऐसी चीज थी, जिसका हमने अभी तक अनुभव नहीं किया था, क्योंकि अभी तक हमारे लिए ऐसा कुछ हुआ नहीं था, लेकिन अब हो रहा है। मुझे पक्का यकीन है कि यह काफी खास होने वाला है क्योंकि विमेंस प्रीमियर लीग का पहला एडिशन है।
Edited by Prashant Kumar