Khar Gymkhana cancelled Jemimah Rodrigues membership: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के लिए फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। महिला टी-20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब वह अपने पिता के चलते विवादों में फंस गई हैं। जेमिमा के पिता पर धर्मांतरण में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं और इसका खामियाजा अब जेमिमा को भुगतना पड़ा है। रिपोर्ट्स हैं कि जेमिमा के ऊपर मुंबई के सबसे पुराने और ऐतिहासिक क्लबों में से एक खार जिमखाना ने बड़ा एक्शन ले लिया है।
पिता के चलते गई जेमिमा की सदस्यता
जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स पर खार जिमखाना के अंदर धर्मांतरण के कार्यक्रम आयोजित कराने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों के लगते ही रविवार को जिमखाना के अधिकारियों ने बैठक की और जेमिमा की सदस्या को समाप्त कर दिया। जेमिमा को 2023 में यह सदस्यता मानद के रूप में प्रदान की गई थी। वह इस क्लब की सदस्यता पाने वाली देश की पहली महिला क्रिकेटर थीं। यूएई में खेले गए टी20 विश्व की असफलता के बाद भारत आते ही इतना बड़ा झटका लगना जेमिमा के लिए काफी कठिन चीज है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जेमिमा के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नाम के संगठन से जुड़े हैं जिन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए जिमखाना की हॉल बुक कर रखी थी। इसी हाल में लगभग 35 ऐसे कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया गया। लगातार हो रहे कार्यक्रमों की जानकारी जब क्लब के पूर्व अध्यक्ष को मिली तो उन्होंने वहां जाकर इसे देखने का निर्णय लिया। उन्होंने क्लब के वर्तमान अधिकारियों को भी साथ लिया और जब वहां पहुंचे तो कार्यक्रम चल ही रहा था। उनके मुताबिक, "हॉल में एकदम अंधेरा था और एक महिला बोल रही थी कि वो हमें बचाने आ रहा है।"
टी20 विश्व कप में फ्लॉप रहीं जेमिमा रोड्रिग्स
पिछले छह सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही जेमिमा 100 से अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं और टी20 विश्व कप में भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक थीं। हालांकि, इसके बावजूद उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। चार मैचों में बल्लेबाजी करने के बावजूद वह एक भी मैच में 30 का स्कोर भी नहीं छू सकीं। टूर्नामेंट में 23 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी और ग्रुप स्टेज से ही उसका सफर समाप्त हो गया।