श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद स्टार भारतीय बल्लेबाज ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Australia v India: ODI Series - Game 2
Australia v India: ODI Series - Game 2

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 34 रनों से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी बहुत खास नहीं रही थी, लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। 27 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेलने के कारण रॉड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। अवार्ड पाने के बाद उन्होंने कहा,

पिच मुंबई के घरेलू पिचों जैसी ही है तो मैंने केवल खुद को समय दिया और अपना स्वाभाविक गेम खेला। मुझे यह देश काफी पसंद है और यहां आकर खेलना हमारे लिए गर्व की बात है। क्राउड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से काफी सपोर्ट देखने को मिला।

विश्व कप टीम में नहीं मिला था जेमिमा रॉड्रिग्स को मौका

इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में खेले गए महिला विश्व कप में रॉड्रिग्स को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम की अहम खिलाड़ी रहने वाली रॉड्रिग्स के लिए यह बड़ा झटका था। मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। रोड्रिगेज ने अब टीम में शानदार वापसी की है।

21 साल की स्टाइलिश बल्लेबाज ने भारत के लिए 21 वनडे और 51 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने लगभग 20 की औसत के साथ 394 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 81 रन उनकी सर्वोच्च पारी रही है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

टी20 में रॉड्रिग्स ने लगभग 28 की औसत के साथ 1091 रन बनाए हैं। टी20 में वह अब तक छह अर्धशतक लगा चुकी हैं जिसमें 72 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। रॉड्रिग्स ने 41 पारियों में ही अपने 1000 टी20 रन पूरे किए थे और नौवीं सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now