32 वर्षीय वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेरोम टेलर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि इस बात का ऐलान दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने ख़ुद नहीं किया बल्कि वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी। जेरोम टेलर सीमित ओवरों की क्रिकेट में खेलते रहेंगे, आईपीएल के सीज़न-9 में मुंबई इंडियंस ने भी जेरोम टेलर को चोटिल लसिथ मलिंगा की जगह टीम में शमिल किया था। हालांकि टेलर को किसी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला था। जमैका के इस तेज़ गेंदबाज़ ने वेस्टइंडीज़ के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, काफ़ी अर्से तक टेलर ने कैरेबियाई टीम की पेस बैट्री को लीड किया है। टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में 46 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 130 विकेट शामिल हैं। टेलर ने टेस्ट मैचों में 4 बार पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं, भारत के ख़िलाफ़ एक मैच में 95 रन देकर 9 विकेट उनका बेस्ट रहा है। भारत के ख़िलाफ़ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए घोषित वेस्टइंडीज़ टीम में जेरोम टेलर का नाम नहीं था, ख़बरों के मुताबिक़ टेलर ने बोर्ड को अपने संन्यास की जानकारी पहले ही दे दी थी इसलिए उनका नाम दल में नहीं था। जेरोम टेलर ने आख़िरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इसी साल जनवरी में खेला था, जहां उन्हें तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 2 विकेट हासिल हुए थे। हाल के दिनों में ख़राब फॉर्म से जूझने के बावजूद टेलर वेस्टइंडीज़ टीम का अहम हिस्सा थे और उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ पाना वेस्टइंडीज़ के लिए आसान नहीं होगा।