सेंट सेवियर में खेले गए महिला Inter-Insular Series 2022 में मेजबान जर्सी ने गर्नसे को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। इस सीरीज के पहले दो मैच 25 जून को खेले गए और वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय थे, लेकिन तीसरा मैच 26 जून को खेला गया जो अनाधिकारिक टी20 था। जर्सी ने गर्नसे को पहले मैच में 9 विकेट, दूसरे मैच में 69 रन और तीसरे मैच में 100 रनों से हराया।
पहला मैच में गर्नसे की टीम पहले खेलते हुए रेबेका हुबार्ड के नाबाद 34 रनों की मदद से 20 ओवर में 70/6 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में जर्सी ने 10.2 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जर्सी की तरफ से फ़्लोरी कॉपली और क्लो ग्रीचन ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाजी में जर्सी की लिली ग्रेग ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली।
दूसरे मैच में जर्सी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 136/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गर्नसे की टीम 67/7 का स्कोर ही बना सकी। जर्सी की लिली ग्रेग ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में रोज़ा हिल ने सिर्फ 9 रन देकर दो विकेट लिए।
तीसरे अनाधिकारिक टी20 में जर्सी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 155/4 का स्कोर बनाया, जिसमें चार्ली माइल्स ने 73 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। जवाब में गर्नसे की टीम 20 ओवर में सिर्फ 55/8 का स्कोर ही बना सकी। जर्सी की तरफ से फ़्लोरी कॉपली, क्लो ग्रीचन और अनलिसे मेरिट ने दो-दो विकेट लिए। गर्नसे की तरफ से सिर्फ रेबेका हुबार्ड (16) ही 10 से ज्यादा रन बना सकीं।