यूरोप की दो टीमों (गर्नसे और जर्सी) के बीच 20 और 21 मई को गर्नसे में तीन मैचों की इंटर-इन्सुलर टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली गई, जिसमें मेहमान जर्सी ने मेजबान टीम को 3-0 से हराया। जर्सी ने गर्नसे को पहले मैच में 37 रन, दूसरे मैच में 60 रन और तीसरे मैच में फिर से 37 रन से हराया।
20 मई को पहले मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए जर्सी ने 20 ओवर में 178/4 का स्कोर बनाया, जिसमें जूलियस सुमेरोएर ने 32 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में गर्नसे की टीम 20 ओवर में सिर्फ 141/7 का स्कोर बना सकी। जर्सी के हैरिसन कार्लियोन ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
21 मई को दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए जर्सी ने 20 ओवर में 168/6 का स्कोर बनाया, जिसमें हैरिसन कार्लियोन ने 38 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। जवाब में गर्नसे की टीम 108/8 का स्कोर ही बना सकी। जर्सी के चार्ल्स पर्चार्ड ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
21 मई को ही तीसरे मैच में जर्सी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 185/7 का स्कोर बनाया, जिसमें असा ट्राइब ने 32 गेंदों में 65 और जोंटी जेनर ने 34 गेंदों में 53 रन बनाये। जवाब में गर्नसे की टीम 148/4 का स्कोर ही बना सकी। चार्ल्स पर्चार्ड ने इस मैच में दो विकेट लिए।
तीन मैचों की सीरीज में असा ट्राइब ने सबसे ज्यादा 119 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है, वहीं चार्ल्स पर्चार्ड ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। सीरीज में कुल चार अर्धशतक लगे, जो सभी जर्सी के बल्लेबाजों ने ही लगाए। गेंदबाजी में सिर्फ एक खिलाड़ी ही पारी में चार विकेट ले सके, जो गर्नसे के विलियम पीटफील्ड (4/22) हैं।