Scotland vs Jersey Match Report: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 के नौवें मैच में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में जर्सी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ आखिरी गेंद पर 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 133/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में जर्सी ने इस टारगेट को आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह जर्सी ने स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर कर दिया है और अपनी दावेदारी मजबूत की है।
स्कॉटलैंड की पारी का हाल
जर्सी ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर लग गया। ऑली हेयर्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वह गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद मानों विकेटों का गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। आलम ये रहा कि 43 के कुल योग तक स्कॉटलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से लगा कि शायद टीम 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस की 43 रनों की पारी की मदद से स्कॉटलैंड किसी तरह 7 विकेट खोकर 133 रन बनाने में कामयाब हुई। जर्सी की तरफ से हैरिसन कार्लायन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जर्सी ने आखिरी गेंद पर दर्ज की रोमांचक जीत
टारगेट का पीछा करते हुए जर्सी की शुरुआत ठीक ठाक रही। ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई। निक ग्रीनवुड ने अपना जलवा दिखाया और 36 गेंदों पर 49 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि, उनका विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में फंस गई। स्कॉटलैंड ने 24 रन के अंदर 4 विकेट लेकर मैच में वापसी की। हालांकि, जर्सी के प्लेयर्स ने घरेलू क्रिकेट के अपने अनुभव का फायदा उठाया और आखिरी गेंद पर टारगेट को चेज करके 1 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली। अब जर्सी के पास भी 2026 में होने वाले मेगा इवेंट में क्वालीफाई करने का मौका है।
स्कॉटलैंड के फैंस को लगा झटका
स्कॉटलैंड आगामी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएगी। 4 संस्करण के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब स्कॉटलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। जर्सी से हारने से पहले टीम को इटली के हाथों भी मुंह की खानी पड़ी थी।