सचिन तेंदुलकर के सम्मान में जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया गया

abdbe-1511930242-800

सचिन तेंदुलकर के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जर्सी नंबर 10 को अनाधिकृत तौर पर रिटायर कर दिया है। हाल ही में जब युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपने पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में जर्सी नंबर 10 को पहन कर मैदान पर उतरे तो फैंस काफी गुस्सा हुए। 10 नंबर की जर्सी में सचिन के अलावा किसी और खिलाड़ी को देखकर क्रिकेट फैंस काफी नाराज हुए। इसके बाद अब बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए इस नंबर की जर्सी को अनाधिकृत तौर पर रिटायर करने का फैसला किया है। इसका मतलब ये हुआ कि 10 नंबर की जर्सी अब कोई खिलाड़ी नहीं पहनेगा और ये सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही जुड़ी रह जाएगी। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इससे अनावश्यक रुप से विवाद पैदा होता है और खिलाड़ियों की आलोचना होती है। इसलिए बेहतर यही है कि इस नंबर को अनाधिकृत तौर पर रिटायर कर दिया जाए। हालांकि इसे खिलाड़ी इंडिया ए या फिर किसी अन्य घरेलू मैच के लिए पहन सकते हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी इसे नहीं पहन सकते हैं। वहीं ये भी पता चला है कि बीसीसीआई ने इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से भी राय मांगी थी और सबकी सहमति के बाद ही ये फैसला हुआ है। साल 2012 में सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही 10 नंबर की जर्सी किसी भी खिलाड़ी ने नहीं ली थी, लेकिन हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने इसे पहन कर अपने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर की शुरुआत की। हालांकि इसके बाद फैंस नाराज हो गए और उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर जमकर गुस्सा निकाला। मजेदार बात ये रही कि भारतीय टीम के भी कुछ खिलाड़ियों ने शार्दुल ठाकुर का मजाक उड़ाया। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शार्दुल ठाकुर की टांग खिंचाई की। fd1d5-1511930171-800 हालांकि इसके बाद शार्दुल ने 10 नंबर की जर्सी छोड़कर 54 नंबर की जर्सी ले ली और जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वो उतरे तो 54 नंबर की ही जर्सी में दिखाई दिए। इससे पहले उन्होंने 10 नंबर की जर्सी चुनने का कारण भी बताया था और कहा था कि उनके जन्मदिन के नंबरों को कुल मिलाकर (16.10.1991=28 और 2+8=10) आता है, इसलिए उन्होंने 10 नंबर की जर्सी चुनी थी। सचिन तेंदुलकर के सम्मान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उन्होंने 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था, तब उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने भी जर्सी नंबर 10 को उनके सम्मान में रिटायर कर दिया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now