Create

झूलन गोस्वामी के नाम चौंकाने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की उपलब्धि

Nitesh
Australia v India: ODI Series - Game 2
Australia v India: ODI Series - Game 2

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। झूलन गोस्वामी अब वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन गोस्वामी के वर्ल्ड कप में अब 40 विकेट हो गए हैं।

झूलन गोस्वामी ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान किया। उन्होंने अनीसा मोहम्मद को आउट करके ये बड़ा रिकॉर्ड बनाया। झूलन गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुलस्टन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 39 विकेट लिए थे।

इससे पिछले मुकाबले में ही झूलन ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। झूलन गोस्वामी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लिया था। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेटों का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

झूलन गोस्वामी वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज तेज गेंदबाज हैं

झूलन गोस्वामी की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 2007 में उन्हें आईसीसी वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड नवाजा गया था। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं। 39 साल की झूलन का अभी तक वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। देखने वाली बात होगी कि भारतीय महिला टीम इस वर्ल्ड कप में उन्हें जीत के साथ विदाई दे पाती है या नहीं। उनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

आपको बता दें कि बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन बनाए और जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment