भारतीय महिला टीम (Indian Womens Team) ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Womens Team) को तीसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया की वनडे में 26 मैचों में लगातार जीत के सिलसिले को ख़त्म किया। इस मैच में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। हालांकि चारों तरफ ऑस्ट्रेलिया की स्ट्रीक की चर्चा है लेकिन टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने कहा कि उनको इस बारे में जानकरी नहीं थी और उनका पूरा ध्यान टीम को जीत दिलाने पर केंद्रित था।
तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/9 का स्कोर बनाया। इसके बाद 265 रन के लक्ष्य को भारत की महिला टीम ने 49.3 ओवर में हासिल करते हुए जीत हासिल की। भारत के लिए गेंद के साथ झूलन गोस्वामी ने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए तथा बल्ले के साथ भी अंत में नाबाद 8 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योदगान दिया।
मैच के बाद बात करते हुए गोस्वामी ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया की स्ट्रीक का अंत कर दिया है। उन्होंने कहा,
“ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऑस्ट्रेलिया की 26 मैचों की विनिंग स्ट्रीक के बारे में पता नहीं था। मैं सिर्फ अपना प्रदर्शन देना चाहती थी और मैदान पर अपना शत-प्रतिशत देना चाहती थी था। अच्छा हुआ कि हम उन्हें हरा पाए, अगर हम उन्हें हरा नहीं पाते तो यह 3-0 होता।
'आखिरी वनडे में जीत से पिंक बॉल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी' - झूलन गोस्वामी
भारत महिला टीम को वनडे सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट खेलना है, जिसकी शुरुआत 30 सितम्बर से होगी। झूलन गोस्वामी ने कहा कि अंतिम वनडे मैच में जीत से पिंक बॉल टेस्ट के लिए कुछ आत्मविश्वास मिलेगा। उन्होंने आगे कहा,
मैं वास्तव में अब पिंक बॉल टेस्ट का इंतजार कर रही हूं, मुझे इसके बारे में कोई अनुभव नहीं है, लेकिन मैं क्रिकेट छोड़ने से पहले पिंक बॉल के टेस्ट का कुछ अनुभव हासिल करना चाहती हूं।