महिला वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी झूलन गोस्वामी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका में जारी चतुष्कोणीय सीरीज में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने भारत के दूसरे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। झूलन महिला वन-डे क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका की 11वें नंबर की महिला बल्लेबाज रैसिबे टोज़खे को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। उनके अब 153 मैचों में 181 विकेट हो चुके हैं। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 180 विकेट लेकर पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा था। 34 वर्षीय झूलन को महिला क्रिकेट के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल किया जाता है। झूलन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 15 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ लखनऊ में जनवरी 2002 में अपने वन-डे करियर का आगाज किया था। झूलन ने अब तक 10 टेस्ट खेले हैं और करीब 16 की अधिक औसत से 40 विकेट चटकाए हैं। वहीं 60 टी20 मैचों में झूलन के नाम 50 विकेट दर्ज हैं। बहरहाल, गोस्वामी के अलावा महिला वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों में एक और भारतीय खिलाड़ी शामिल है। नीतू डेविड इस सूची में चौथे स्थान पर काबिज है, जिन्होंने 97 वन-डे में 141 विकेट लिए थे। डेविड ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर 2008 में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेला था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका में चतुष्कोणीय सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इस सीरीज में आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे की टीमों ने हिस्सा लिया है। भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 10 विकेट से हराया था। आयरलैंड के खिलाफ गोस्वामी का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 8 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया था, जिसमें 4 मेडन ओवर शामिल थे। झूलन पिछले एक दशक से भारतीय टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।

Edited by Staff Editor