झूलन गोस्वामी ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए 68 टी20 मैचों में शिरकत की। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। तब से लगातार वे इस प्रारूप में टीम के लिए खेलती रही हैं। झूलन गोस्वामी ने 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 56 विकेट चटकाए हैं जिसमें 11 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने 405 रन भी बनाए हैं, इसमें नाबाद 37 रन उनका उच्च स्कोर है। गोस्वामी ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण जनवरी 2002 में किया था। उन्हें भारत के लिए खेलते हुए 16 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। इस दौरान उन्होंने एक महिला टेस्ट गेंदबाज होने के नाते युवा महिलाओं के लिए कई उदाहरण पेश किये हैं। वन-डे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली वह विश्व की पहली महिला गेंदबाज हैं। इसके अलावा एक समय वे महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने वाली गेंदबाज भी थी। टीम में वे युवा खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श का काम करती हैं और सभी को कुछ सीखने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। महिला क्रिकेट में उन्हें महान खिलाड़ियों में गिना जाता है।