भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी एड़ी में चोट लगी है और इसी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के पूरे दौरे से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि झूलन गोस्वामी को एड़ी में चोट लगी है और सोमवार को उनका एमआरआई स्कैन हुआ। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने वहां के स्थानीय डॉक्टर से सलाह ली और उन्होंने कहा कि गोस्वामी को कुछ दिनों के आराम की जरुरत है, ताकि चोट ज्यादा गहरी ना हो और आगे कोई समस्या ना आए। बयान के मुताबिक झूलन गोस्वामी स्वदेश लौटकर एक्सपर्ट से सलाह लेंगी और नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में ट्रेनिंग लेंगी।भारतीय महिला टीम के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट कर ये जानकारी दी गई।
गौरतलब है भारतीय महिला टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की जबकि 5 मैचों की टी20 सीरीज आज से खेली जानी है। 5 मैचों में से 3 मैचों का प्रसारण भी किया जाएगा। झूलन गोस्वामी ने वनडे मैचो में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी दौरान वो 200 वनडे विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर भी बनीं। दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान उन्होंने ये कारनामा किया। पहले मैच में झूलन ने 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और दूसरे मैच में 29 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि चोट की वजह से वो तीसरे मैच में हिस्सा नहीं ले पाई थी और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना ये होगा कि उनकी अनुपस्थिति में टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम कैसा प्रदर्शन करती है।