WCPL 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का इन दिनों फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस है। इस बीच टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स और तेज गेंदबाज शिखा पांडे महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में भाग लेने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गईं हैं। ये दोनों खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगी। आपको बता दें कि जेमिमा और राधा डब्ल्यूपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी की टीम के लिए साथ में खेलती हैं।
झूलन गोस्वामी भी खास भूमिका में आएंगी नजर
भारतीय महिला टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के मार्गदर्शन में जेमिमा और शिखा अपने कौशल पर काम करेंगी। झूलन को इस सीजन के लिए टीकेआर का मेंटर बनाया गया है। वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरने से पहले, जेमिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिखा और झूलन के साथ एक स्टोरी भी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था कि अगला स्टेशन: वेस्टइंडीज। जल्द ही मिलते हैं टीकेआर।
अब ये तीनों स्टार वेस्टइंडीज पहुंच गईं हैं। इन तीनों का एक वीडियो टीकेआर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पहुंचकर ये सभी काफी खुश हैं। वीडियो में क्वीन्स पार्क क्रिकेट क्लब को भी दिखाया गया है।
जेमिमा और शिखा ने रचा इतिहास
जेमिमा रॉड्रिग्स और शिखा पांडे महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में इतिहास रचने को तैयार नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि 2023 में श्रेयांका पाटिल महिला सीपीएल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए टूर्नामेंट खेला था। उन्होंने उस सीजन सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे।
अब जेमिमा और शिखा भी इस लीग के महिला टूर्नामेंट में खिलाड़ी के रूप में शामिल होने वाली दूसरी और तीसरी भारतीय बन गईं हैं। जेमिमा ने यह भी कहा कि वह नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि वह पहले भी वेस्टइंडीज में भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। उनके साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग भी होंगी, जिन्होंने डीसी को लगातार दो बार डब्ल्यूपीएल फाइनल में पहुंचाया था। टीकेएआर अपने अभियान का आगाज 23 अगस्त (भारत के अनुसार) को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ करेगी।